फिल्ममेकर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) अपनी अपकमिंग ड्रामा सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' के जरिए अपना डिजिटल डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वहीं हाल के एक इंटरव्यू में फिल्ममेकर ने अजय देवगन (Ajay Devgn) स्टारर अपनी फिल्म 'सिंघम' (Singham) को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. रोहित ने बताया कि अजय देवगन के साथ 2011 में आई फिल्म 'सिंघम' महज साढ़े चार महीने में पूरी हुई थी. रोहित ने इसे संभव बनाने के लिए 20 घंटे काम करने वाली अपनी मेहनती टीम को क्रेडिट दिया.
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के साथ बातचीत में रोहित ने बताया कि उन्होंने फिल्म के अंत में 'बाय रोहित शेट्टी एंड टीम' का इस्तेमाल क्यों किया? उन्होंने कहा कि, 'हम सभी ने मिलकर काम किया. सिंघम साढ़े चार महीने में पूरी हुई और हम एक दिन में 20 घंटे काम करते थे. यह अकेले मेरे काम और समर्पण से नहीं होगा, हमें ऐसी टीम की जरूरत है. वही टीम आज तक मेरे साथ है और जब उन्हें 20 घंटे से ज्यादा काम करना पड़ा तो उन्होंने कभी शिकायत नहीं की. इसलिए मुझे लगा कि उन्हें क्रेडिट देना महत्वपूर्ण है.
रोहित शेट्टी ने याद करते हुए ये भी बताया कि 'गोलमाल 3' के बाद, वे 'बोल बच्चन' और 'चेन्नई एक्सप्रेस' के लिए पूरी तरह तैयार थे. हालांकि, उन्हें बैक-टू-बैक कॉमेडी फ़िल्में बनाकर दर्शकों को धोखा देने का एहसास हुआ और इसलिए वे कुछ और करना चाहते थे. जब 'बोल बच्चन के लेखकों में से एक ने ब्रेक लिया, तो उन्होंने अजय देवगन से बात की और दोनों एक साथ फिल्म बनाने पर सहमत हुए।
उन्होंने कहा, 'मैंने अजय सर से कहा कि हम आपके चार महीने के अंतराल में यह फिल्म बनाएंगे और इसे रिलीज करेंगे. उन्होंने कहा, 'क्या आप श्योर हैं? हम इसे चार महीने में कैसे कर सकते हैं?' हमने 4 मार्च को फिल्म की शूटिंग शुरू की और हमने इसे 22 जुलाई को रिलीज किया. हमने इस फिल्म की शूटिंग गोवा और मुंबई में की.
आपको बता दें कि रोहित की 'सिंघम अगेन' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में अजय देवगन के अलावा अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर और दीपिका पादुकोण भी लीड रोल में होंगे.
ये भी देखिए: Kartik Aaryan की फिल्म 'Bhool Bhulaiyaa 3' को लेकर आया अपडेट, इस महीने से शुरू होगी शूटिंग