फिल्म मेकर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) अपनी फिल्म 'सिंघम अगेन' (Singham Again) की घोषणा के बाद से ही सुर्खियों में हैं. फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में रोहित इन दिनों मॉरीशस में हैं. वहां उन्होंने मॉरीशस के प्रधान मंत्री प्रविंद जुगनौथ (Pravind Jugnauth) से मुलाकात की. कहा जा रहा है कि फिल्ममेकर ने पीएम से फिल्म की शूटिंग की योजना के बारे में चर्चा की. दोनों के बीच सार्थक बातचीत हुई और प्रधान मंत्री प्रविंद ने फिल्म में गहरी दिलचस्पी भी दिखाई है
पीएम रोहित के साथ मुलाकात की तस्वीरें भई शेयर की और लिखा कि, 'रोहित अक्टूबर से देश में 'सिंघम अगेन' की शूटिंग कर सकते हैं. यह उनके लिए सम्मान की बात होगी.' रिपोर्ट के मुताबिक खबर ये भी आ रही है कि फिल्म आधिकारिक तौर पर अक्टूबर 2023 से फ्लोर पर जाएगी. फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में होंगे. उनके अलावा इसमें रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगे.
इससे पहले रोहित ने 'सिंघम अगेन' के बारे में बात करते हुए पिंकविला से कहा था कि मैं बेहद खुश हूं क्योंकि आप इस बार फिल्म में एक अलग सिंघम देखेंगे. यह बहुत बड़ा होगा, स्क्रिप्ट अच्छी बनी है. यह सबसे पसंदीदा किरदार है, जिसे मैं जानता हूं. मैं और भी एक्साइटेड हूं कि अजय और मैं 'सिंघम अगेन' में एक साथ वापस आ रहे हैं. यह सूर्यवंशी से 10 गुना बड़ा है.
आपको बता दें कि रोहित शेट्टी ने महज 17 साल की उम्र में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. उन्होंने अजय देवगन की फिल्म 'फूल और कांटे' को असिस्ट किया था. उसके बाद वह लगभग 13 वर्षों तक एडी के रूप में काम करते रहे. साल 2003 में रोहित ने अजय देवगन और अभिषेक बच्चन की एक्शन थ्रिलर फिल्म ज़मीन से अपने डायरेक्शन की शुरुआत की थी. वह तीन हिट फिल्मों सिंघम, सिम्बा और सूर्यवंशी के साथ बॉलीवुड में एक पुलिस यूनिवर्स बनाने में सफलतापूर्वक कामयाब रहे हैं.
ये भी देखिए: Javed Akhtar Vs Kangana Ranaut: कंगना केस में जावेद को समन जारी, 'कार्रवाई के लिए पर्याप्त आधार'