डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सर्कस' (Cirkus) के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल में रोहित ने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में गोविंदा (Govinda) और डेविड धवन (David Dhawan) के बारे में बात की. डायरेक्टर ने बताया कि गोविंदा और डेविड की जोड़ी ने एक दशक तक बॉलीवुड में बैक-टू-बैक हिट फिल्में दी हैं. गोविंदा की तारीफ करते हुए रोहित ने बताया कि गोविंदा सबसे बड़े सुपरस्टार होते अगर उन्हे उनका हक दिया जाता.
इंटरव्यू के दौरान रोहित से 1993 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का अनुमान लगाने के लिए कहा गया. इस पर डायरेक्टर ने फिल्म 'आंखें' का नाम लेते हुए कहा कि- 'फिल्म में चंकी पांडे के साथ गोविंदा थे और इसका निर्देशन डेविड धवन ने किया था.'
S. S. Rajamouli की 'RRR' ने पछाड़ा हॉलीवुड की बड़ी फिल्मों को, इस फेमस मैग्जीन में पाई 9वीं रैंक
रोहित ने गोविंदा की अन्य फिल्मों के बारे में बात की और सालों तक लगातार ब्लॉकबस्टर देने के लिए उनकी तारीफ की. रोहित ने कहा कि, '10 साल तक बैक-टू-बैक हिट फिल्मों के बावजूद, गोविंदा को बॉलीवुड में उनका हक नहीं मिला, नहीं तो वह सबसे बड़े सुपरस्टार होते. उन्होंने और डेविड धवन ने बैक-टू-बैक कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी थी. अब सोशल मीडिया है, एक फिल्म चलती है तो सब चलने लगते हैं.'
बता दें कि गोविंदा ने 1986 की फिल्म 'इल्ज़ाम' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी. तब से उन्होंने 'कुली नंबर 1' और 'राजा बाबू' जैसी कई हिट फिल्मों में एक्टिंग की. उन्हें 2015 में 'डांस इंडिया डांस सुपर मॉम सीजन 2' में जज के रूप में भी देखा गया था.
ये भी देखिए: टॉप 50 ग्रेट एक्टर्स की लिस्ट में Shah Rukh Khan एकमात्र भारतीय एक्टर शामिल