फिल्ममेकर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने हाल में ही शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मच अवेटेट फिल्म 'जवान' (Jawan) के प्रिव्यू की खूब तारीफ की है. जवान का प्रीव्यू देखने के बाद डायरेक्टर ने उनकी प्रशंसा की और फिल्म को ब्लॉकबस्टर करार दिया है.
न्यूज 18 से बात करते हुए रोहित ने कहा कि, 'मुझे प्रोमो बहुत पसंद आया. मैं एटली से प्यार करता हूं और वह शानदार है. मुझे नहीं लगता कि मैंने एटली की कोई फिल्म मिस की है. मैं इसे प्यार कर रहा हूं. मुझे अच्छा लग रहा है कि 'पठान' ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया और जवान में हर फ्रेम में ब्लॉकबस्टर लिखा है.'
इटरव्यू के दौरान डायरेक्टर ने किंग खान संग एक बार फिर काम करने की इच्छा जाहिर की. उन्होंने कहा कि, 'निश्चित रूप से अगर कोई अच्छी स्क्रिप्ट आती है तो हम निश्चित रूप से ऐसा करेंगे. मुझे जवान का प्रोमो बहुत पसंद आया और मुझे एटली का काम भी पसंद आया और वह यह बात जानते हैं.'
'जवान' में शाहरुख खान के अलावा सुपरस्टार नयनतारा और विजय सेतुपति भई नजर आने वाले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका पादुकोण फिल्म में अपने कैमियो रोल में नजर आएंगी. फिल्म में प्रिया मणि, योगी बाबू, सुनील ग्रोवर, सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा, आस्था अग्रवाल, संजीता भट्टाचार्य भई दिखेंगे. 'जवान' 7 सितंबर 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
ये भी देखिए: Salman Khan ने 'Aashiqui' एक्टर Rahul Roy का ब्रेन स्ट्रोक के बाद भरा हॉस्पिटल बिल; 'यह आदमी एक रत्न है'