Rohit Shetty reveals Vidhu Vinod Chopra's reaction when he praised 12th Fail: रोहित शेट्टी बॉलीवुड के बड़े निर्माता-निर्देशक में से एक हैं. इन दिनों वह अपनी आने वाली वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' के प्रमोशन में बिजी हैं. हालही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि IPS मनोज शर्मा के कहने पर जब उन्होंने विधु विनोद चोपड़ा को बताया कि उनकी हालिया रिलीज फिल्म'12th Fail' उन्हें काफी पसंद आई तो डायरेक्टर का रिएक्शन कैसा था?
Film Companion से बात करते हुए रोहित ने कहा कि एक सीनियर होने के नाते वो विधु का सम्मान करते हैं.वो उनके काम की भी काफी तारीफ करते हैं खास तौर से उनकी फिल्म 'परिंदा' की. रोहित ने कहा 'मैं मनोज शर्मा को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं; 12वीं फेल उन्हीं के बारे में है. मैं जब उनसे मिला और फिल्म की तारीफ की तो उन्होंने कहा कि मुझे विधु सर को ये बात बतानी चाहिए उन्हें खुशी होगी.'
रोहित ने आगे कहा कि मनोज के कहने पर मैंने विधु सर को बताया तो उन्हेंने कहा- 'तेरे को अच्छी लगी पिक्चर?' मैंने कहा, 'हां सर' उन्होंने कहा, 'चल अब वाइन की बोतल भेज'. ये सीनियर जूनियर वाली बात मुझे याद आती है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो रोहित शेट्टी की पहली वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' 19 जनवरी से अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रसारित होगी. इस सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.उनके साथ शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय भी नजर आएंगे.
इसके अलावा श्वेता तिवारी, निकितिन धीर और ऋतुराज सिंह भी अहम भूमिकाओं में हैं. यह न सिर्फ रोहित, बल्कि सिद्धार्थ और शिल्पा के करियर की भी पहली सीरीज है. 7 एपिसोड की यह सीरीज एक्शन से भरपूर है.
ये भी देखें : Nayanthara स्टारर फिल्म 'Annapoorani' को नेटफ्लिक्स से हटाया, मेकर्स ने मांगी माफी