बॉलीवुड एक्टर रोनित रॉय (Ronit Roy) ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' (Student of the Year) की वजह से उनके हाथ से एक बड़ी हॉलीवुड फिल्म निकल गई. हाल ही में रोनित रॉय अपनी अपकमिंग फिल्म 'शहजादा' (Shehzada) के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show ) में टीम के साथ पहुंचे थे. जहां उन्होंने बताया कि उन्हें हॉलीवुड की फिल्म 'जीरो डार्क थर्टी' का ऑफर मिला था.
रॉनित ने कहा 'हां, मुझे 'जीरो डार्क थर्टी' (Zero Dark Thirty) के लिए चुना गया था. बिना किसी ऑडिशन के मेरा सिलेक्शन हुआ था. उन्होंने मुझसे कहा कि डायरेक्टर Kathryn Bigelow ने मेरा काम देखा है और वह मुझे फिल्म में साइन करना चाहती हैं. लेकिन उनकी फिल्मों का पहले से ही शेड्यूल बन जाता है और मेरी सारी डेट्स करण जौहर के पास थीं.'
रोनित रॉय ने आगे बताया, 'मैंने करण जौहर और उनकी टीम से डेट्स शिफ्ट करने के लिए कहा क्योंकि यह मेरे लिए ऐसा मौका था जो कभी-कभी मिलता है. ऑस्कर विनिंग हॉलीवुड डायरेक्टर के साथ कौन काम नहीं करना चाहेगा. करण ने इनकार नहीं किया था, लेकिन जो लोग करण के साथ काम कर रहे थे, उन्होंने डेट्स शिफ्ट करने से मना कर दिया. इसलिए मुझे हॉलीवुड फिल्म ठुकरानी पड़ी और जब मैंने करण जौहर को यह पूछने के लिए फोन किया कि वह 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' की शूटिंग कब शुरू करेंगे, तो उन्होंने बताया कि वह अभी शूट नहीं कर रहे हैं. तो यह सबसे बड़ा झटका था. करण की फिल्म तय टाइम पर शुरू भी नहीं हुई और इसके बावजूद मैं हॉलीवुड की फिल्म भी नहीं कर सका.'
वर्क फ्रंट की बात करें तो रॉनित इस साल 'शहजादा' के अलावा 'गुमराह' और 'ब्लडी डैडी' समेत कई प्रोजेक्ट में नजर आएंगे.
ये भी देखें : 'Kriti Sanon और Prabhas अगले हफ्ते करेंगे सगाई': फिल्म समीक्षक Umair Sandhu ने दी जानकारी