साउथ फिल्म 'आरआरआर' (RRR) के एक्टर रे स्टीवेन्सन (Ray Stevenson) का 58 साल की उम्र में निधन हो गया. हालांकि मौत की वजह का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. उनके प्रतिनिधि ने इंडिपेंडेंट टैलेंट में इस दुखद खबर की पुष्टि की है. एक्टर की मौत से इंडस्ट्री में शोक की लहर हैं.
टीम 'RRR' ने सोशल मीडिया पर शोक जताते हुए लिखा, 'हम सभी के लिए चौंकाने वाली खबर है! रेस्ट इन पीस, रे स्टीवेन्सन।.आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे, सर स्कॉट.'
बता दें कि रे स्टीवेन्सन ने एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' में निगेटिव रोल निभाया था, जिसमें उनके परफॉर्मेंस की खूब तारीफ की गई थी. इसके अलावा रे ने कई मार्वल फिल्मों में भी काम किया था. उन्होंने एनिमेटेड स्टार वार्स सीरीज 'द क्लोन वॉर्स' और 'रिबेल्स' में गार सेक्सन को भी आवाज दी है.
फिल्म 'RRR' में में एक्टर राम चरण और जूनियर एनटीआर लीड रोल में थे. फिल्म के गाने 'नाटू नाटू' ने बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग की कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड जीता था.
ये भी देखिए: Cannes 2023: येलो गाउन में Mouni Roy ने बिखेरा खूबसूरती का जलवा, फर्स्ट लुक में एक्ट्रेस ने जीता दिल