एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) भारत ही नहीं अब विदेशों में भी अलग-अलग रिकॉर्ड बना रही है. हाल ही में रामचरण ( Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) स्टारर फिल्म 21 अक्टूबर को जापान में रिलीज की गई थी. रिलीज के बाद 'RRR' जापान में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई.
जापान में कमाई के मामले में 'RRR' ने आमिर खान की फिल्म 'थ्री ईडियट्स' को भी पीछे छोड़ दिया है. जापान के 44 शहरों और राज्यों में 209 स्क्रीन और 130 इमैक्स स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस फिल्म ने 17 दिनों में जापान की करेंसी के मुताबिक 180 मिलियन Jpy की कमाई की है, जबकि जापान में 'थ्री ईडियट' की लाइफटाइम कमाई 170 मिलियन Jpy है.
Samantha Ruth Prabhu ने कहा- हेल्थ को लेकर बढ़ा-चढ़ाकर ना बताया जाए, 'मैं अभी मरी नहीं हूं'
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर एसएस राजामौली की ही फिल्म 'बाहुबली 2' है. वहीं पहले स्थान पर 24 साल पहले रिलीज हुई रजनीकांत की फिल्म 'मुथु' 400 मिलियन जापानी करेंसी की कमाई करके जापान में रिलीज हुई अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनी हुई है.
बात अगर फिल्म 'आरआरआर' की वर्ल्डवाइड कलेक्शन की करें तो फिल्म ने दुनिया भर में अब तक 1000 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ली है. फिल्म को अमेरिका के भी कई शहरों में रिलीज किया गया है.
ये भी देखें: S. S. Rajamouli ने अपनी आने वाली फिल्म 'महाभारत' की 'आरआरआर' से की तुलना, कही ये बात