डायरेक्टर एसएस राजामौली की 'आरआरआर' को बॉक्स ऑफिस पर ऑडियंस से शानदार प्रतिक्रिया मिली. विदेशों में भी फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. कथित तौर पर फिल्म ने पहले दिन 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने आने वाले दिनों में अच्छे नतीजों की भविष्यवाणी की है और फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर जानकारी दी है.
ये भी देखें - Meena Kumari की बायोपिक के लिए Kriti Sanon का नाम आया सामने, जानिए पूरी डिटेल्स ?
बता दें इस मेगा बजट फिल्म में जूनियर एनटीआर, राम चरण, अजय देवगन, आलिया भट्ट, ओलिविया मॉरिस महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. जूनियर एनटीआर और राम चरण की 'आरआरआर' शुक्रवार, 25 मार्च को रिलीज़ हुई थी.