पूरी दुनिया में फिल्म 'RRR' ने अपनी पहचान बनी ली हैं. इस फिल्म के गाने 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) ने ऑस्कर जीत कर भारत का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है. अब हाल ही में, देश का सम्मान बढ़ाकर फिल्म के एक्टर रामचरण दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनका बहुत ही खास अंदाज में वेलकम किया गया.
सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें लॉस एंजिल्स से लौटे एक्टर राम चरण को फैंस ने घेर लिया और खूब बधाइयां देकर अपनी खुशी का इजहार किया. वहीं एक्टर ने मीडिया से कहा, मैं बहुत खुश हूं। हमारी इस खुशी का श्रेय एसएस राजमौली, एमएम कीरावनी और चंद्रबोस को जाता है, उनकी कड़ी मेहनत की वजह से हम आज यह दिन देख पाए हैं और ऑस्कर घर लेकर आ पाए हैं.
एक्टर ने ये बी कहा, 'नाटू नाटू' को प्यार देने के लिए सभी फैंस का शुक्रगुजार हूं. गाने की शूटिंग के वक्त नहीं पता था कि इस गाने का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोलेगा. इसने हमें ऑस्कर के लिए नया रास्ता दिया है.
ये भी देखें: Sana Khan Pregnant: पूर्व एक्ट्रेस ने फैंस को दी खुशखबरी, जल्द बनने वाली हैं मां