'RRR' फिल्म के एक्टर राम चरण (Ram Charan) के फैंस के लिए एक खुशखबरी है. एक्टर के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है. राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी (Upasana Kamineni) शादी के 10 साल बाद पहली बार माता-पिता बनने वाले हैं.
इस खुशखबरी को राम चरण के पिता, एक्टर चिरंजीवी ने सोशल मीडिया पर शेयर करके दी है. चिरंजीवी ने ट्विटर पर भगवान हनुमान की तस्वीर के साथ एक नोट शेयर किया है, जिसमें लिखा है, 'श्री हनुमान जी के आशीर्वाद से हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि उपासना और राम चरण अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. प्यार और आभार के साथ सुरेखा और चिरंजीवी कोनिदेली, शोभना और अनिल कामिनेनी.'
अब सोशल मीडिया पर यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही कई सेलेब्स सुपरस्टार को कमेंट के जरिए बधाई दे रहे है.
बता दें कि एक्टर राम चरण और उपासना कामिनेनी ने 14 जून 2012 को हैदराबाद में शादी की थी. उपासना अपोलो हॉस्पिटल्स के चेयरमैन प्रताप रेड्डी की पोती हैं.
ये भी देखें: Nora Fatehi ने Jacqueline Fernandez पर ठोका मानहानि का केस, कहा- मेरा नाम जबरन जोड़ा गया