HCA Film Awards 2023: एस एस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म 'RRR' को दुनियाभर में ढेर सारा सम्मान मिल रहा है. फिल्म पहले ही ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुकी है. इसके अलावा ये मूवी ऑस्कर की रेस में है. इसी बीच हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवॉर्ड्स यानी HCA फिल्म अवार्ड्स 2023 में 'RRR' ने 4 अवॉर्ड्स जीतकर इतिहास रच दिया है. इसे बेस्ट एक्शन फिल्म, बेस्ट स्टंट्स, बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म और 'नाटू नाटू' गाने को बेस्ट सॉन्ग का एचसीए फिल्म अवॉर्ड दिया गया है.
इस अवॉर्ड सेरेमनी में डायरेक्टर राजमौली और मेगा पावर स्टार राम चरण मौजूद थे. इवेंट से एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें राजमौली अवॉर्ड जीतने पर स्पीच दे रहे हैं. उन्होंने इस मौके पर देशभर के फिल्म निर्देशकों को संबोधित करते हुए कहा- देश के मेरे सभी साथी फिल्म मेकर्स के लिए. ये हम सभी लोगों के लिए है कि हम भी इंटरनेशनल फिल्में बना सकते हैं. HCA को ढेर सारा प्यार. जय हिंद.
राम चरण ने इस मौके पर स्पीच दी और कहा- 'सभी को नमस्कार, मुझे स्टेज पर नहीं आना था लेकिन मेरे डायरेक्टर ने कहा कि मैं उनका साथ दूं. इतने सारे प्यार के लिए शुक्रिया. अब ये हमारी जिम्मेदारी है कि आगे भी अब हम आप सभी को एंटरटेन करते रहें. सभी को ढेर सारा शुक्रिया. HCA को भी शुक्रिया.'
बता दें कि फिल्म ने 'अर्जेंटीना 1985' मूवी को पिछाड़ ये अवॉर्ड अपनी झोली में डाला है.
ये भी देखें: Javed Akhtar ने पाकिस्तान में दिए अपने बयान को लेकर दी प्रतिक्रिया, बोलें- पाकिस्तान का बनना ही गलत था