Oscars Invite 398 New Members: 'RRR' के निर्माताओं के लिए एक और गर्व का पल सामने आया है. दरअसल, ऑस्कर अकादमी ने 398 नए सदस्यों को अपने साथ शामिल होने के लिए इन्वाइट किया है. वहीं दिलचस्प बात ये है कि 'RRR' के स्टार राम चरण ( Ram Charan), जूनियर NTR ( Jr NTR), लिरिसिस्ट चंद्रबोस (Chandrabose) और म्यूजिक कंपोजर कीरावनी(MM Keeravani) आमंत्रित किए गए है. वहीं डायरेक्टर SS राजामौली (SS Rajamouli) इस लिस्ट में शामिल नही हो पाए है.
ऑस्कर में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले राम चरण और जूनियर NTR को एक्टर्स की ब्रांच के सदस्य के रूप में चुना गया है. डायरेक्टर ब्रांच में मणिरत्नम (Maniratnam) और चैतन्य तम्हाने (Chaitanya Tamhane), केके सेंथिल कुमार, प्रोड्यूर्स कैटेगरी में करण जौहर (Karan Johar), सिद्धार्थ रॉय कपूर (Siddharth Roy Kapur), डाक्यूमेंट्री ब्रांच में शौनक सेन को, VFX कैटेगरी में हरेश हिंगोरानी (Haresh Hingoran) और पीसी सनथ, प्रोडक्शन और टेक्नोलॉजी ब्रांच में क्रांति शर्मा (Kranti Sharma) और साबू सिरिल (Sabu Cyril) को प्रोडक्शन डिजाइन के तहत अकादमी के सदस्य के रूप में भी आमंत्रित किया गया है. हालीवुड से टेलर स्विफ्ट, ऑस्टिन बटलर, के हुई क्वान, द डेनियल और अन्य नाम शामिल हैं.
अकादमी के सीईओ बिल क्रेमर (Bill Kramer) और अकादमी के अध्यक्ष जेनेट यांग (Janet Yang) ने कहा, 'अकादमी को इन कलाकारों और पेशेवरों का हमारी सदस्यता में स्वागत करते हुए गर्व है.'
दुनियाभर में तारीफे बटोर चुकी फिल्म 'RRR'ने मार्च 2023 में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की श्रेणी में ऑस्कर जीता था और पूरी दुनिया को 'नाटू नाटू' गाने पर थिरकाया. इस गाने को गायक राहुल सिप्लिगुंज और काला भैरव द्वारा लाइव प्रस्तुत किया गया था और मंच पर लॉरेन गोटलिब (Lauren Gottlieb) और टीम ने डांस किया था. लाइव प्रदर्शन को दर्शकों से खड़े होकर सराहना भी मिली.
ये भी देखें: Night Manager: Anil Kapoor संग Sobhita Dhulipala दे रही थी पोज़, अचानक पैपराजी की बात सुन शरमाई एक्ट्रेस