आरआरआर (RRR) की टीम फिल्म के मल्टी-सिटी टूर प्रमोशन्स के दौरान, जूनियर एनटीआर (Junior NTR) , राम चरण (Ram Charan) और निर्देशक एसएस राजामौली ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
ये भी देखें:RRR का प्रमोशन करते दिखे Aamir Khan, दिल्ली पहुंची फिल्म की पूरी स्टार कास्ट
वहीं आरआरआर’ की टीम ने जयपुर (Jaipur) का भी दौरा किया. जहां वो कॉलेज स्टूडेंट्स के साथ बातचीत करने पहुंचे. इस फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर के अलावा एक स्टार-स्टडेड लाइनअप शामिल है. भारत की सबसे बड़ा एक्शन ड्रामा, एसएस राजामौली की 'आरआरआर' डॉल्बी सिनेमा में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म है.
बता दें बेंगलुरु, हैदराबाद और दुबई के बाद, निर्देशक एसएस राजामौली, अभिनेता जूनियर एनटीआर और राम चरण संग ‘आर आर आर’ की पैन इंडिया कास्ट ने बड़ोदरा में सरदार वल्लभभाई पटेल स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा किया और इसके साथ ही यह भारत के ऐतिहासिक स्मारक का दौरा करने वाली पहली फिल्म बन गई है.