‘द कपिल शर्मा शो’ के वीकएंड एपिसोड पर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘RRR’ का प्रमोशन करने फिल्म की स्टार कास्ट के साथ पहुंचने वाले हैं. फिल्म में साउथ के फेमस एक्टर्स रामचरण (Ramcharan), एनटीआर जूनियन (Jr NTR) और बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट नजर आएंगी.
सोनी टीवी के नए प्रोमो से पता चल रहा है कि जब ये टीम न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ पहुंचेगी तो खूब मस्ती होगी और जमकर ठहाके लगेंगे. चैनल ने प्रोमो शेयर कर लिखा है ‘कपिल शर्मा के घर होने वाला है बिगेस्ट न्यू ईयर सेलिब्रेशन, जब उनके घर आएंगे एसएस राजामौली, आलिया भट्ट, एनटीआर जूनियन और रामचरण ‘.
ये भी देखें - Bigg Boss 15 Weekend Ka Vaar: Rakhi ने उड़ाया Shamita का मजाक तो हंस पड़े Salman, ऐक्ट्रेस हुईं इमोशनल
प्रोमो में हम फिल्म की स्टार कास्ट को कपिल शर्मा के साथ इस फिल्म के फेमस गाने 'नाचो नाचो’ पर सिग्नेचर स्टेप्स करते देखेंगे. कपिल शर्मा के मजेदार सवालों के साथ-साथ कृष्णा अभिषेक भी अपने सवालों और लुक से मनोरंजन करते नजर आएंगे.
बता दें मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘RRR’ नए साल पर रिलीज होने वाली है. 7 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म का प्रमोशन करने के लिए फिल्म की पूरी कई रियलिटी शो पर पहुंच रही हैं.