RRR movie records : SS राजामौली (SS Rajamouli) द्वारा निर्देशित फिल्म 'RRR' ने दुनिया भर में ताबड़तोड़ कमाई की है. साथ ही फिल्म ने कई अवार्ड भी जीते. हाल ही में राजामौली को न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल में 'बेस्ट डायरेक्टर' का अवार्ड उनको दिया गया.
इसके साथ ही राजामौली की फिल्म को 2 अवार्ड और मिलें. राजामौली जूनियर एनटीआर और राम चरण को HCA 'स्पॉटलाइट अवार्ड' से सम्मानित किया गया. ये जानकारी HCA ने ट्विटर के जरिए दी है. जिसपर 'RRR' ने जवाब में 'धन्यवाद' कहा.
हाल ही में अटलांटा फिल्म क्रिटिक्स सर्कल ने इस फिल्म को 'सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म' के रूप में सम्मानित किया है.
ये भी देखें: RRR: The film is making a splash in foreign countries too, got 'HCA Spotlight Award'