जूनियर एनटीआर (Junior NTR), राम चरण (Ram Charan) और एसएस राजामौली(SS Rajamouli) अपनी फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) के प्रमोशन के लिए गुजरात पहुंचे. गुजरात में स्थित भव्य स्मारक ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ (Statue Of Unity) के पास पहुंच कर टीम ने फिल्म का प्रमोश किया.
वही 'आरआरआर' फिल्म के तेलुगू वर्जन पर Central Board of Film Certification (CBFC) ने तीन जगह ऑडियो कट लगाए हैं. इन तीन में एक में गाली और दूसरे में भद्दी भाषा का इस्तेमाल किया गया है. वहीं, तीसरे कट में शब्द 'इंडियन' पर भी कैंची चली है, क्योंकि डायलॉग में बोले गए इंडियन शब्द को एक पर्टिकुलर कंटेक्स्ट में बोला गया है. हालांकि फिल्म के हिंदी वर्जन में कोई ऑडियो कट नहीं लगाए गये हैं.
ये भी देखें : Bachchhan Paandey Box Office Collection Day 2: अक्षय की फिल्म ने 12 करोड़ रुपये की कमाई
रिपोर्ट के मुताबिक इन कटों के अलावा, निर्माताओं ने फिल्म को बेहतर बनाने के लिए इसकी अवधी में अपनी मर्जी से कुछ कट लगाए हैं. फिल्म को 5 मिनट छोटा कर दिया गया.
जबCBFC ने 'RRR' को सेंसर प्रमाणपत्र दिया था, तब फिल्म की लंबाई (तेलुगु और हिंदी) 186 मिनट 54 सेकंड, यानी 3 घंटे, 6 मिनट और 54 सेकंड थी.
मेकर्स के कट के बाद, 'RRR की अंतिम अवधि अब 3 घंटे, 1 मिनट और 53 सेकंड यानी 181.53 मिनट है. यह पीरियड ड्रामा 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.