टीवी एक्ट्रेस रुबिना दिलैक ( Rubina Dilaik) इन दिनों अपनी पोस्ट के बाद सुर्खियों में आ गई हैं. दरअरल तबीयत खराब होने के कारण उनका खूबसूरत चेहरा इन दिनों बेहाल है, जिसकी तस्वीरें रुबिना ने शेयर की है.
इंस्टाग्राम पर रुबिना दिलैक ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें एक्ट्रेस अपना चेहरा देख कर खुद ही हंस रही है और कहा बुखार, गले में खराश, संक्रमण और सूजे हुए होंठ, मैं निश्चित रूप से बत्तख की तरह दिख रही हूं (बिना फिलर के) और मैं निराश हूं खुद को देखकर हंस रही हूं. एक्ट्रेस की ये हालत देख कर फैंस और सेलेब्स काफी चिंतित हैं.
ये भी देखें: Bigg Boss 16 Winner : MC Stan ने जीता 'बिग बॉस 16' का खिताब, शिव ठाकरे को दी फिनाले में मात