टीवी सीरियल 'ये है मोहब्बतें' (Yeh Hai Mohabbatein) फेम रूही यानी रुहानिका धवन (Ruhaanika Dhawan ) को लेकर कुछ वक्त पहले खबर आई थी कि उन्होंने मुंबई में अपना खुद का एक घर खरीदा है. रूही महज 15 साल की हैं. उनके घर खरीदने पर फैंस से लेकर उनके माता पिता तक ने खुशी जताई थी. अब हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ गृह- प्रवेश की फोटोज शेयर की हैं.
इन तस्वीरों में रुहानिका अपनी मां, कजिन्स और परिवार के साथ नजर आ रही हैं. वो परिवार के साथ पूजा का हिस्सा भी बनी. फोटोज के साथ रुहानिका ने एक स्वीट नोट भी इंस्टाग्राम पर लिखा है. जिसमें उन्होंने लिखा- मेरे अपनों के लिए, मेरे सपनों के लिए, मेरे आज के लिये, मेरे भविष्यं के लिये, मेरे हर अच्छे और कठिन समय के लिए में परमात्मा का धन्यवाद करती हूं ... मैं सदा अपने ईश्वर, गुरु,पिता माता, पृथिवी,के आगे सिर झुकाती रहु.
रुहानिका की इस पोस्ट पर उनकी मॉम ने ढेर सारा प्यार बरसाया है. इसके साथ ही रुहानिका के इंडस्ट्री के फ्रेंड्स और फैन्स काफी खुश हैं. कॉमेंट्स सेक्शन में एक्ट्रेस को शुभकामनाएं दे रहे हैं. रुहानिका कई टीवी शो में नजर आ चुकी हैं. 'ये हैं मोहब्बतें' और 'ये हैं चाहते' से उन्हें काफी शोहरत मिलीं.
ये भी देखें : Pathaan Trailer: राम चरण से लेकर नेहा धूपिया तक पर चला शाहरुख का जादू, ट्रेलर देख सितारों ने दिया रिएक्शन