एक्ट्रेस जहान्वी कपूर (Janhvi Kapoor) और ख़ुशी कपूर (Khushi Kapoor) बीते मंगलवार अपने पिता बोनी कपूर (Boney Kapoor) के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर फैमिली आउटिंग के लिए निकले थे. दिलचस्प बात यह है कि जहान्वी के रयूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया (Shikhar Pahariya) भी फैमिली ट्रिप पर उनके साथ शामिल हुए.
पहले बोनी और शिखर को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. लेकिन इस दौरान शिखर पैपराजी को देखते ही बोनी के पीछे छुपते नजर आए. इसके बाद दोनों बहनों ने एयरपोर्ट पर एंट्री ली और पैपराजी को स्माइल देते हुए आगे बढ़ गईं.
हालांकि जहान्वी और न ही शिखर ने ऐसी कोई पुष्टि की है कि वे डेटिंग कर रहे हैं. लेकिन वे कुछ समय से सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की पोस्ट पर कमेंट और लाइक कर रहे हैं. वहीं इससे पहले जान्हवी का नाम उनके बेस्ट फ्रेंड ओरहान अवात्रामणि के साथ जुड़ा था. लेकिन एक्ट्रेस ने उन्हें सिर्फ अपना चाइल्डहुड फ्रेंड बताया था.
ये भी देखें : Priyanka Chopra को बेहद पसंद आई ऑस्कर 2023 की नॉमिनेट फिल्म 'The Elephant Whisperers'