'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) फेम एक्ट्रेस दिशा वकानी (Disha Vakani) के फैंस तब काफी परेशान हो गए, जब एक्ट्रेस को गले में कैंसर होने की अफवाह उड़ी. जिसके बाद इस सीरियल के निर्देशक मालव राजदा (Malav Rajda) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा और ऐसी खबरों पर नाराजगी जताई.
इस सीरियल के डायरेक्टर ने गलत रिपोर्टिंग करने पर इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है. मालव ने कैप्शन में लिखा, 'जैसा कि जेठलाल कहते हैं... नॉनसेंस...न्यूज रिपोर्टिंग एक जिम्मेदारी भरा काम होता है. इसने वाकई मुझे हैरान कर दिया कि इतनी गैरजिम्मेदारी कैसे? यार इतनी बड़ी न्यूज है, कम से कम क्रॉस चेक तो करो. यह बहुत सारे लोगों को प्रभावित कर सकता है, क्यों इस तरह की न्यूज प्रिंट कर दी जाती है जब तक कि आप सुनिश्चित ना हों. तो उनके फैन्स के लिए... यह पूरी तरह गलत खबर है.'
मालव ने इस पोस्ट के साथ एक फोटो शेयर की थी. फोटो में एक न्यूज आर्टिकल की हेडिंग शेयर की, जिसमें दावा किया गया है कि दिशा यानी दयाबेन, शो में जिस तरह की आवाज निकालती थीं, उसकी वजह से उन्हें गले का कैंसर हो गया है. इस अफवाह को दिशा के भाई और एक्टर मयूर ने पहले की गलत बताया था. रिपोर्ट के मुताबिक, दिशा 2017 से मैटरनीटी लीव पर चल रही है.
ये भी देखें: BTS on KBC 14: Amitabh Bachchan ने पूछा BTS Army से जुड़ा सवाल, फैन्स खुशी से झुम उठे