अमिताभ बच्चन और अजय देवगन के फैन्स एक शानदार ट्रीट के लिए तैयार हैं. दोनों की फिल्म फिल्म ‘रनवे 34′ का मोशन पोस्टर (Runway 34 Motion Poster) रिलीज किया गया है, साथ ही बताया गया है कि फिल्म किस तारीख को सिनेमाघरों में आएगी. सच्ची घटनाओं से प्रेरित इस थ्रिलर फिल्म में अजय एक पायलट की भूमिका निभाएंगे. फिल्म में अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह भी अहम भूमिका में हैं.
पहले मोशन पोस्टर में अमिताभ बच्चन को एक गहन अवतार में दिखाया गया है क्योंकि वो अपनी उड़ान के यात्रियों की सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए अजय देवगन से सवाल करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दूसरे मोशन पोस्टर में अजय देवगन का वॉयस-ओवर था जो एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना से कहानी के अपने पक्ष को समझाने की कोशिश कर रहे है.
ये भी देखें - 'Bachchhan Paandey' song 'Heer Raanjhana': Akshay Kumar और जैकलीन की प्रेम कहानी का दुखद अंत हुआ
अजय देवगन द्वारा निर्देशित, 'रनवे 34' में बोमन ईरानी, अंगिरा धर, आकांक्षा सिंह, कैरी मिनाती भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज होने वाली है.