Rupali Ganguly returned to the screen on her husband Ashwin K. Verma's persuasion: अपने शो अनुपमा से सभी का दिल जीतने वाली रुपाली की मेहनत और डेडिकेशन ही है जिससे वह आज इस खास मुकाम तक पहुंची हैं. हालांकि इसके पीछे एक और शख्स भी है जिसने रुपाली को करियर में आगे बढ़ने में हमेशा उनका साथ दिया है. वो हैं उनके पति अश्विन के वर्मा. एक इंटरव्यू के दौरान रुपाली ने बताया कि वो अपने पति की वजह से टीवी पर वापसी कर पाई.
रुपाली ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि हर घर में कुछ रोल सेट होते हैं जैसे पति घर के लिए कमाता है और पत्नी घर का काम करती है. लेकिन हमारे घर में अलग है. रुपाली ने बताया कि उनके पति ने बैक सीट लेने का फैसला किया क्योंकि किसी एक को घर पर बेटे को टाइम देना होगा. रुपाली ने कहा कि उन्हें कभी-कभी मां होने के नाते बुरा लगता है कि वह अपने बेटे को ज्यादा समय नहीं दे पातीं, लेकिन उन्हें इस बात का आराम है कि कम से कम उनके बेटे के पास पिता तो हैं जो उसका पूरा ध्यान रखते हैं.
साराभाई वर्सेस साराभाई शो सेरुपाली को एक पहचान मिली थी, लेकिन अश्विन ने उन्हें समझाया कि उन्हें कुछ अलग करना चाहिए. अश्विन के कहने पर फिर रुपाली ने इस शो के लिए हां कहा.
उन्होंने आगे कहा कि मुझे गर्व होता है ये बोलते हुए कि मेरा बेटा अपने पिता के ज्यादा करीब है. रुपाली और अश्विन की शादी 2013 में हुई थी. शादी के दो साल बाद उन्होंने बेटे को जन्म दिया.
ये भी देखें : PM Modi ग्रीस दौरे पर होंगे आज, ग्रीस महिलाएं बॉलीवुड गानों पर करेंगी स्वागत; देखिए वीडियो