नंबर वन टीवी शो 'अनुपमा' (Anupamaa) के लिए पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) को हाल ही में ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा है. दरअसल एक्ट्रेस सीएनबीसी चैनल के एक शो में पहुंची थी. जहां एंकर ने उनसे पूछा जब लोग आपको 'अनुपमा' के लिए ट्रोल करते हैं तब आपका क्या रिएक्शन होता है.
जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, 'अरे, वे बहुत ट्रोल करते हैं और दुख की बात है कि केवल महिलाएं ही ट्रोल करती हैं. रूपाली ने कहा, 'महिलाओं को इतना वेल्ला टाइम कहां से मिलता है? कोई डॉक्टर है. 'ब्लडी सम गाइनेक,' वह मुझे गालियां देती रहती है. आपके पास मरीज़ क्यों नहीं हैं भाई? अगर नहीं है तो मुझे बताओ मैं तुम्हें भेज दूंगी मुझे समझ नहीं आता कि ये लोग अपना दिमाग कहां लगा रहे हैं?.'
जैसे ही रूपाली की यह क्लिप एक्स पर वायरल हुई, लोगों ने इस बयान के लिए एक्ट्रेस की जमकर आलोचना की. एक तरफ जहां कुछ लोगों ने उन्हें ऐसी भाषा के इस्तेमाल के लिए ट्रोल किया. वहीं, कुछ लोगों ने डॉक्टर्स को नीचा दिखाने के लिए एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया. एक यूजर ने लिखा, 'मुझे नहीं लगता कि फेमस सेलेब्रिटी को इस तरह का व्यवहार करने की ज़रूरत है. लोग एक किरदार को ट्रोल कर रहे हैं. इसे पर्सनली क्यों लें रहे हैं.'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'वह बस यही चाहती है कि हर कोई उसके करैक्टर की तारीफ करे जबकि उसका करैक्टर शाह फैमिली से अपमान सहता है और उन्हें ये चाय बनाकर देती हैं.' एक अन्य लिखा, 'मैं रुपाली जी का बहुत सम्मान करती हूं, मैंने हमेशा सोचा था कि वह एक अच्छी इंसान हैं लेकिन यह क्या बकवास है? दुनिया एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बिना चल सकती है डॉक्टर्स के बिना नहीं.'
ये भी देखें : Twinkle Khanna और Akshay Kumar अपने डेट नाइट पर हुए रोमांटिक, तस्वीरें शेयर कर दिखाई झलक