हाल ही में निर्देशक एसएस राजामौली (S. S. Rajamouli) न्यूयॉर्क शहर में 'आरआरआर' फिल्म के लिए एक विशेष स्क्रीनिंग में दिखाई दिए. इस दौरान राजामौली ने 'आरआरआर' को 'महाभारत' से कंपेयर करने पर रिएक्ट किया.
राजामौली ने कहा, वह अपने पिता और चाचाओं के साथ कला पर चर्चा करते हुए बड़े हुए, और हमेशा हॉलीवुड के पैमाने पर भारतीय कहानियों को बताना चाहते थे. राजामौली ने कहा कि वो 'आरआरआर' के साथ जो करने में कामयाब रहे हैं वह 'महाभारत' की जरूरत के हिसाब से सिर्फ एक अंश है
राजामौली ने अपकमिंग फिल्म 'महाभारत' को लेकर कहा कि, मैं वास्तव में इसे करना पसंद करूंगा. लेकिन 'महाभारत' के लिए मेरे दिमाग में जिस तरह की कल्पना है, मुझे लगता है कि मुझे और समय चाहिए, महाभारत को बनाने से पहले वे तीन-चार फिल्मों पर काम करेंगे और सीखने का प्रयास करेंगे.
इस साल की शुरुआत में मिंट के साथ बातचीत में, राजामौली ने कहा था कि, भारतीय महाकाव्य को पर्दे पर लाने के लिए 'महाभारत' से बेहतर कोई नहीं हो सकता.
राजामौली ने कहा था कि 'महाभारत' मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिस पर लंबे समय से काम कर रहा हूं. "मैं इसे बड़ा और बेहतर बनाना चाहता हूं. हालांकि अभी इस पर काम शुरू करने में काफी समय लगेगा. महाभारत को बनाने से पहले वे तीन-चार फिल्मों पर काम करेंगे.
ये भी देखें: Samantha Ruth Prabhu ने कहा हेल्थ को लेकर बढ़ा-चढ़ाकर ना बताया जाए, 'मैं अभी मरा नहीं हूं'