पूरी दुनिया में अपनी धुन से धमाल मचाने वाले म्यूजिक कंपोजर एम एम कीरवानी (M.M. Keeravani) और एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tondon) को बीते दिन पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. अब कीरवानी के चचेरे भाई और डायरेक्टर एस एस राजामौली (S.S. Rajamouli) ने भाई को अवॉर्ड मिलने पर सराहना की है. Keeravan
एमएम कीरवानी को 5 अप्रैल को राष्ट्रपति मुर्मू ने चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया. राजामौली ने गुरुवार को अपने आधिकारिक ट्विटर पर कीरवानी संग अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मुझे मेरे बड़े भाई पर बहुत गर्व है.'
कीरवानी ने अपने तीन दशक से अधिक के करियर में 200 से अधिक फिल्मों के लिए गीतों की रचना की है. इसके अलावा सिनेमा की दुनिया को अपने अभिनय से गुलजार करने वाली अभिनेत्री रवीना टंडन को भी पद्म श्री से सम्मानित किया गया. इस समारोह के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी उपस्थित थे.
ये भी देखें: Bipasha Basu और Karan Singh Grover ने दिखाया बेटी देवी का चेहरा, क्यूटनेस पर फिदा हुए फैंस