फिल्म निर्माता एसएस राजामौली (S. S. Rajamouli) और महेश बाबू (Mahesh Babu) अपने अपकमिंग पैन इंडिया प्रोजेक्ट को लेकर सुर्खियों में हैं. दोनों की पैन इंडिया फिल्म 'SSMB29' मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है.
इस फिल्म के स्क्रिप्ट राइटर विजयेंद्र प्रसाद (V. Vijayendra Prasad) ने हाल ही में एक यूट्यूब चैनल के साथ इंटरव्यू में खुलासा किया है कि यह फिल्म 'आरआर' (RRR) और 'बाहुबली' (Baahubali) जैसी फ्रेंचाइज़जी फिल्मों से भी बड़ी है.
केवी से इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि 'SSMB29' में 'RRR' जैसी रेंज होने की उम्मीद है तो केवी ने कहा कि, 'यह उससे भी बड़ी होगी. उन्होंने आगे कहा, 'SSMB29 एक एडवेंचर फिल्म है और यह RRR से कहीं ज्यादा बड़ी होगी.'
बता दें. कि 'आरआरआर' के बाद एसएस राजामौली की अगली फिल्म 'एसएसएमबी29' है, इसलिए इस फिल्म को लेकर दुनिया भर के दर्शकों के बीच काफी उत्साह है.
नए अपडेट के मुताबिक, महेश बाबू इस फिल्म में तीन महीने के लिए वर्कशॉप में हिस्सा लेंगे क्योंकि राजामौली अपने कलाकारों को आश्वस्त करने के लिए फिल्म से पहले वर्कशॉप लेने के लिए जाने जाते हैं.
ये भी देखें : Zeenat Amaan अपने ग्रे बालों से हैं बेहद खुश, एक्ट्रेस ने अन्य लोगों को भी किया प्रेरित