Saba Azad celebrated Diwali with Hrithik Roshan and his family: एक्टर ऋतिक रोशन ने अपनी दिवाली पार्टी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में ऋतिक रोशन के साथ सबा आजाद भी उनके परिवार के साथ नजर आ रही हैं. एक तस्वीर में ऋतिक सबा के साथ बैठे नजर आ रहे हैं, उनके साथ उनका पूरा परिवार भी है. दोनों ने हाथ पकड़कर कैमरे के सामने पोज़ दिए.
तस्वीरों को शेयर करते हुए ऋतिक ने अपने फैंस और फॉलोअर्स को दिवाली की शउभकामनाएं दी. परिवार के साथ इस फोटोज में ऑल ब्लैक आउटफिट में ऋतिक हैंडसम लग रहे हैं. वहीं सबा हरे और लाल लहंगे में काफी खूबसूरत लग रही थीं. इस लुक को उन्होंने मिनिमम ज्वैलरी के साथ स्टाइल किया था.
इन तस्वीरों में ऋतिक के माता-पिता राकेश रोशन और पिंकी रोशन भी उनके साथ नजर आ रहे हैं. एक्टर ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'सुंदर लोगों को हैप्पी दिवाली.' पिछले हफ्ते ऋतिक रोशन और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने अपनी चचेरी बहन पश्मीना रोशन का जन्मदिन मनाया था.
जहां दोनों को अमेरिकी ऑथर स्कॉट फिट्जराल्ड और उनकी पत्नी आर्टिस्ट और ऑथर जेल्डा फिट्जराल्ड के लुक में देखा गया था. उन्होंने सफेद शर्ट, स्ट्राइप ग्रे पैंट, काली बेल्ट और टोपी पहनी है. वहीं सबा एक शाइनिंग सिल्वर ड्रेस के साथ हेडबैंड और चूड़ियों के साथ नजर आ रही हैं. लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने एक फर स्कार्फ और एक सिगरेट होल्डर पकड़ रखा है.
सबा और ऋतिक का वर्कफ्रंट
ऋतिक को आखिरी बार सलमान खान की 'टाइगर 3' में एक कैमियो भूमिका में देखा गया था. वह अगली बार सिद्धार्थ आनंद की एक्शन थ्रिलर 'फाइटर' में दिखाई देंगे, जो 25 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वह अयान मुखर्जी की स्पाई थ्रिलर 'वॉर 2' में भी नजर आएंगे.
सबा को आखिरी बार वेब शो 'हूज़ योर गाइनैक' में देखा गया था. जिसमें वो एक नई ओबी-जीवाईएन डॉ. विदुषी कोठारी की भूमिका निभाती हैं, जो अपने पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन के बीच अपना समय संतुलित करती है.
ये भई देखें : ‘Tiger 3’: Salman Khan की फिल्म दूसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी: रिपोर्ट