ऋतिक रोशन और सबा आजाद लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, जिसके चलते उन्हें काफी स्टारडम भी मिला , लेकिन इस बीच उनके करियर में काफी नुकसान हुआ. इस बात का खुलासा खुद सबा ने किया.
हाल ही में सबा ने एक पोस्ट शेयर की जिसमें वह 2 साल बाद अपने फेवरेट कामों में से एक वॉइस ओवर करती नजर आईं. इसके बाद इंस्टा स्टोरी पर कई पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लोगों की पितृसत्तात्मक सोच पर दुख जताया और कहा कि मुझे एक बड़े स्टार को डेट करने के चलते काम नही दे रहे थे, किस युग में हम जी रहे हैं कि लोग सोच रहे हैं कि स्टार के साथ रिलेशन में आने पर मुझे काम करने की जरूरत नहीं.
सबा आजाद ने अपना गुस्सा जाहिर किया है. वे उन डायरेक्टर्स पर भड़कती नजर आई हैं, जिन्होंने ये सोचकर उन्हें काम नहीं दिया कि वे एक बड़े स्टार को डेट कर रही हैं. सबा ने रिकॉर्डिंग स्टूडियो से अपनी एक फोटो शेयर की है और भी कई पोस्ट किए हैं.
सबा ने आगे लिखा, 'क्या हम अभी भी उस अंधकार युग में जी रहे हैं, जहां हम मानते हैं कि एक सफल साथी के साथ रिश्ते में एक महिला को अब अपने लिए भोजन की व्यवस्था नहीं करनी पड़ती? या उसे अपना किराया और बिल नहीं चुकाना पड़ता? या उसे अपने काम पर गर्व नहीं होता और उसे अपना और अपने परिवार का ख्याल नहीं रखना पड़ता? यह दुखद रूप से एक पितृसत्तात्मक मानसिकता है.'
ये भी देखें: 'Border 2' की रिलीज डेट आई सामने, 2 साल बाद सनी की फिल्म मचाएगी धूम