हाल ही में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और उनकी गर्ल फ्रेंड सबा आज़ाद (Saba Azad) को ऋचा चड्डा (Richa Chadda) और अली फज़ल (Ali Fazal) की रिसेप्शन पार्टी में देखा गया था. इस पार्टी में सबा, ऋतिक संग इंडियन अटायर में पहुंची. लेकिन अब सोशल मीडिया पर सबा को उनके ड्रेस के लिए ट्रोल किया जा रहा है.
सबा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर पार्टी के दौरान पहनी हुई ड्रेस में फोटो शेयर की जिसके बाद लोगों के कमेंट्स आने शुरू हो गए. तब एक यूज़र्स ने लिखा 'छी लग रही हो, जो भी समझों अब'. जिसके बाद सबा ने ऐसे भद्दे कमेंट्स का मुहतोड़ जवाब देते हुए यूज़र्स के कमेंट्स का स्क्रीनशॉट अपने अकाउंट पर शेयर किया.
ये भी देखें : Sajid Khan के सपोर्ट में उतरी Payal Rohatgi, एक्ट्रेस ने कहा- अपराधी को सुधरने का अधिकार है
सबा ने लिखा, 'यह है श्रुति, जो अपने आप से करती है. लेकिन वह अपनी नफरत के लिए मुझे फॉलो भी करती है. इनके जैसे कई लोग हैं और श्रुति की तरह मत बनो. बेझिझक मुझे अनफॉलो करें'. सबा ने इस पार्टी में ग्रीन का कलर का कुर्ता और शरारा पहना हुआ था.