एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Saba Azad) संग अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में छुट्टियां मना रहे हैं. हाल में ही सबा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक नई रोमांटिक तस्वीर शेयर की है, जिसके कैप्शन में लिखा- 'क्यू ब्यूनो ब्यूनस आयर्स.'
कमेंट में ऋतिक की एक्स- वाइफ सुजैन खान ने भी खुब प्यार लुटाया है. उन्होंने कमेंट में लिखा, 'खूबसूरत तस्वीर.' इसके साथ दिल वाला इमोजी भी भेजा है. साथ ही फैंस भी उनके इस तस्वीर पर ढ़ेर सारा प्यार लुटाया है. तस्वीर में दोनों ही कपल बेहद प्यारे और खूबसूरत लग रहे हैं. खास बात ये रही कि तस्वीर में ऋतिक काफी खुश लग रहे हैं. दोनों के फैंस इस तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं.
जिस तरह से ऋतिक रोशन गर्लफ्रेंड सबा आजाद के अफेयर में हैं, उसी तरह से सुजैन खान और अर्सलान गोनी के अफयेर की खबरें भी हैं.
आपको बता दें कि ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने साल 2000 दिसंबर में शादी की. साल 2013 में दोनों ने अलग होने की घोषणा की. साल 2014 में दोनों का तलाक हो गया. ऋतिक और सुजैन के एक बेटे का जन्म साल 2006 में हुआ और दूसरे बेटे का जन्म साल 2008 में हुआ.
ये भी देखिए: 'Don 3': Ranveer Singh ने Amitabh- Shah Rukh को बताया बॉलीवुड का G.O.A.Ts; 'मैं आपको गौरवान्वित करुंगा'