एक्ट्रेस सबा आज़ाद (Saba Azad) ने हाल ही में गीशा डिज़ाइन्स के लैक्मे फैशन वीक (Lakme Fashion Week) में रैंप पर नाचते गाते एक नए अंदाज में परफॉर्म किया, जिसके लिए कई लोगों ने तारीफ तो कई लोगों ने उनको सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी किया. उन इंस्टाग्राम ट्रोलर्स को जवाब देने के लिए सबा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ का सहारा लिया.
जब एक यूजर ने उनसे कहा कि उन्हें थेरेपी की जरूरत है, तो सबा ने कहा कि वह सहमत हैं और वह इसे नियमित रूप से लेती हैं, जैसा कि हमारी दुनिया में नफरत से दूर रहने के लिए हर किसी को करना चाहिए.
जब एक ट्रोलर ने उसे 'पागल' कहा, तो सबा ने जवाब दिया कि उसे वास्तव में ऐसा ही होना चाहिए, उसे लगातार भेजी जा रही नफरत के मद्देनजर हर दिन जागते रहना चाहिए और सोचना चाहिए कि शायद आज का दिन बेहतर होगा और मुस्कुराती रहेगी और आगे बढ़ती रहेगी.
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ सबा आजाद का रोमांस अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना रहता है. ऋतिक-सबा बॉलीवुड के नए-नए कपल बने हैं. सबा आजाद 'मुझसे दोस्ती करोगे', 'दिल कबड्डी', 'फील लाइक इश्क' से लेकर और बहुत सारी फिल्मों में अभिनय किया है. उन्हें आखिरी बार वेब सीरीज़ 'रॉकेट बॉयज़' में देखा गया था.
ये भी देखें: Rakhi Sawant: हाथों में बंदूक और आर्मी लुक में अब कौनसे मिशन पर निकलीं राखी सावंत? देखिए वीडियो