SAG Strike: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और प्रभास (Prabhas) स्टारर फिल्म 'प्रोजेक्ट के'(Project K) का यूएस के सैन डिएगो कॉमिक-कॉन (San Diego Comic-Con) में फुटेज जारी की जाएगी, जो भारत की किसी फिल्म के लिए पहली बार होगा. डायरेक्टर नाग अश्विन, 'प्रोजेक्ट के' का शीर्षक और टीजर कॉमिक-कॉन में लॉन्च किया जाएगा. फिल्म दो भागों में रिलीज़ होगी, पहला पार्ट 12 जनवरी 2024 को रिलीज होगा.
हालांकि, 'प्रोजेक्ट के' में मेन किरदारों में से एक दीपिका पादुकोण इसमें हिस्सा नहीं लेंगी. दीपिका के कार्यक्रम में शामिल न होने का कारण ये है दीपिका के SAG-AFTRA की मेंबर होना. जहां हड़ताल के चलते, संघ ने निर्देश दिए है कि एक्ट्रेस किसी भी कार्यक्रम के लिए प्रचार करने या प्रचार सेवाएं प्रदान नहीं कर सकते हैं.
सदस्यता नियमों को ध्यान में रखते हुए, दीपिका SAG-AFTRA की हड़ताल के कारण कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगी.
क्यों है हड़ताल
हॉलीवुड इडस्ट्री में राइटर्स और एक्टर्स की हड़ताल नेटफ्लिक्स, वार्नर ब्रदर्स, एनबीसी यूनिवर्सल, पैरामाउंट, अमेजेन और डिजनी इत्यादि जैसी प्रमुख फिल्म निर्माण और स्ट्रीमिंग कंपनी से कम सैलरी और आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस (AI) के विवाद के बाद शुरु हुई है.
क्या है SAG AFTRA
SAG-AFTRA (Screen Actors Guild – American Federation of Television and Radio Artists) नाम की कॉमर्शियल ऑगेनाइजेशन का हॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट 12 जुलाई को खत्म हो चुका है. इस कॉन्ट्रैक्ट के खत्म होने के बाद एक्टर्स, राइटर्स एक साथ मिलकर हड़ताल कर रहे हैं.
कहा जा रहा है कि अगर यह समझौता दोबारा नहीं होता है तो एक्टर्स भी राइटर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका के साथ हड़ताल में शामिल हो सकते हैं. इधर, कई एक्टर्स इस अभियान से जुड़ भी चुके हैं. गौरतलब है कि बीती 2 मई से यह हड़ताल की जा रही है. हॉलीवुड स्ट्राइक की वजह से कई फिल्मों और वेब-सीरीज की शूटिंग पर बड़ा असर पड़ा है. 63 सालों में पहली बार हॉलवुड में लेखकों की इतनी बड़ी हड़ताल देखने को मिली है.
ये भी देखें: RRKPK: रणवीर ने धर्मेंद्र के साथ स्क्रीन शेयर करने का बताया एक्सपीरियंस, कहा- ये मेरे लिए बड़ी बात..