बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को लेकर खबर आई थी कि सुपरस्टार को कोकिला बेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनके घुटने और कंधे में फ्रैक्चर हुआ है. हालांकि अब एक्टर को लेकर उनकी हेल्थ अपडेट सामने आ गई है. जिसमें बताया गया है कि एक्टर के घुटने की नहीं बल्कि कोहनी की सर्जरी हुई है.
इंडिया टुडे को सैफ अली खान ने अपनी हेल्थ अपडेट दी है और फैंस के प्यार के लिए धन्यवाद कहा है. कथित तौर पर सैफ को साल 2017 में विशाल भारद्वाज निर्देशित 'रंगून' की शूटिंग के दौरान चोट लगी थी. हालांकि अब सैफ रिकवर कर रहे हैं.
सैफ इन दिनों अपकमिंग साउथ फिल्म 'देवारा' में बिजी हैं. इसमें वह भहीरा का किरदार निभा रहे हैं.इस फिल्म में जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म में जान्हवी कपूर भी हैं. इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा.
ये भी देखें - Fighter स्टार Hrithik Roshan ने अपने को-एक्टर्स Karan Singh Grover, Akshay Oberoi संग ली सेल्फी