Saif Ali Khan, Kareena Kapoor, Taimur, Jeh get clicked at the airport: बॉलीवुड के स्टार कपल सैफ अली खान और करीना कपूर खान को 22 मार्च सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. कपल हाल ही में अपने बच्चों तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान के साथ साउथ अफ्रीका से छुट्टियां मना कर लौटे हैं.
इस दौरान करीना कपूर खान, हमेशा की तरह, बेज को-ऑर्ड सेट में बहुत खूबसूरत लग रही थीं, जिसे उन्होंने मैचिंग लॉन्ग श्रग के साथ पेयर किया. वहीं, क्लीन शेव लुक में हैंडसम दिखने वाले सैफ अली खान ने ऑरेंज टी-शर्ट और नेव ब्लू ट्राउजर पहना हुआ था. जिसे उन्होंने व्हाइट स्नीकर्स और सनग्लासेज के साथ पेयर किया. जबकि तैमूर और जेह कैजुअल्स में बेहद प्यारे लग रहे थे.
करीना ने इंस्टाग्राम पर एक खास तस्वीर शेयर कर बताया था कि उनका वेकेशन पूरा हो चुका है. फोटो में वह अपने पति सैफ अली खान और दोनों बच्चों संग नजर आ रही हैं. इससे पहले करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर लगातार फैंस को हॉलिडे फोटोज और वीडियोज की झलक की दिखाई थी.
करीना कपूर ने साउथ अफ्रीका में फैमिली के साथ मसाई कम्यूनिटी की महिलाओं के साथ वक्त बिताया है. तो वहीं एक्ट्रेस ने जंगल सफारी का लुत्फ लेते हुए भी नजर आईं थी.
ये भी देखें : Mahesh Bhatt ने अपनी निर्देशित फिल्म 'Arth' जुड़े किए कुछ खुलासे, Shabana Azmi ने नहीं ली थी फीस