'Adipurush': ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह असफल साबित रही, इतना ही नहीं फिल्म को चारों तरफ से खुब विरोध झेलना पड़ा. अब हाल में ही फिल्म की असफलता पर आदिपुरुष में रावण का रोल करने वाले एक्टर सैफ अली खान ने चुप्पी तोड़ी है, जिनके रोल को लेकर काफी हंगामा हुआ था. इस दौरान उन्होंने अपनी 2019 की वेस्टर्न फिल्म 'लाल कप्तान' पर भी बात की, जो रिलीज के पहले दिन बमुश्किल 50 लाख रुपये का आंकड़ा पार कर सकी थी.
फिल्म कंपेनियन के साथ एक इंटरव्यू में एक्टर ने कहा कि, 'मैं इतना स्टार नहीं हूं कि कुछ भी कर सकूं. किसी को भी असफलता से डरना नहीं चाहिए. अगर 'आदिपुरुष' के बारे में बात करते हैं, इसकी असफलता पर बुरा महसूस करना होगा और कहना होगा और ये एक अच्छी कोशिश थी, लेकिन एक दुर्भाग्य भी है. हम इसे पकड़कर नहीं रुक सकते हैं, अब इसके आगे भी बढ़ना होगा.'
बात सैफ के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन सैफ अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'देवरा' पार्ट एक को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. साउथ फिल्म देवरा में वह भहीरा के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म में एनटीआर जूनियर लीड रोल में हैं. अपकमिंग फिल्म के एक एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान उनका पुराना जख्म उभर गया, जिसके तुरंत बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा था. फिलहाल एक्टर की हालत स्थिर बताई गई है.
ये भी देखिए: 'Ramayana' में राम की आवाज अपनाने में पसीना बहा रहा ये एक्टर, क्या नितेश तिवारी कर पाएंगे दर्शकों को खुश?