बीते गुरूवार को सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और उनकी पत्नी और एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक्टर पैपराजी को कहते नजर आ रहे हैं कि, 'हमारे बेडरूम में आ जाओ.'
जिसके बाद कहा जा रहा है कि सैफ न सिर्फ पैपराजी पर मुकदमा दर्ज कराएंगे बल्कि अपने बिल्डिंग के सिक्योरिटी गॉर्ड को भी नौकरी से निकल देंगे. लेकिन इन बातों को ख़ारिज करते हुए एक्टर ने कहा है कि उनकी ऐसी कोई मंशा नहीं है. लेकिन वह पूरी स्थिति को लेकर गुस्से में हैं.
एक्टर ने कहा कि, 'फोटोग्राफर्स का व्यवहार गलत था, और कहा, 'फैक्ट यह है कि उन्होंने गेट के जरिए से, सुरक्षा गार्ड के सामने से मेरी निजी संपत्ति के अंदर घुसे और पूरी तरह हमारी प्राइवेसी को डिस्टर्ब कियाऔर हम पर 20 कैमरे और लाइट्स लगा दी जैसे कि ऐसा करना उनका अधिकार है. लेकिन यह गलत व्यवहार है और सभी को मर्यादा में रहने की जरूरत है.'
उन्होंने आगे कहा, 'हम हर समय पैपराजी के साथ सहयोग करते हैं और हम समझते हैं. घर के बाहर तक ठीक था, लेकिन पर्सनल प्रॉपर्टी में घुसना गलत है, और उसलिए मुझे बेडरूम वाला कॉमेंट करना पड़ा क्योंकि उन्होंने लिमिट्स क्रॉस कर दी थी.'
ये भी देखें : Sushmitha Sen ने एंजियोप्लास्टी को लेकर शेयर किया वीडियो, कहा- 95 फीसदी ब्लॉककेज था
बता दें, 'सैफ और करीना मलाइका-अमृता अरोड़ा की मां जॉयस की बर्थडे पार्टी में पहुंचे थे. जैसे ही पार्टी के बाद दोनों अपने घर पहुंचे, पैपराज़ी उनका पीछा करते हुए उनकी बिल्डिंग के अंदर जा पहुंचे थे. जिसके बाद सैफ का पारा हाई हो गया और पैपराजी की इस हरकत पर एक्टर ने कहा था की हमारे बेडडरूम में आ जाओ. जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.