बॉलीवुड के रॉयल कपल्स में से एक सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) को एक साथ स्पॉट किया जाता है. अक्सर कपल के कुछ खास मोमेंट को फैंस तक पहुंचाने के लिए पैपराजी उनके आस-पास मौजूद रहती है. लेकिन ऐसे में एक बार फिर सैफ पैपराजी से नाराज होकर उनकी क्लास दी है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सैफ पैपराजी को फटकार लगाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सैफ अपने छोटे बेटे जेह का हाथ पकड़कर स्टेडियम से बाहर आते नजर आ रहे हैं. इस दौरान पैपराजी उनकी तस्वीरें क्लिक करने लगते हैं.
लेकिन ये बात सैफ को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और उन्होंने पैपराजी से कहा, 'भाई साहब थोड़ा लाइट कम कीजिए यहां बच्चें फुटबॉल खेल रहे हैं. आप लोग इसे फिल्म इवेंट बना रहे हो.' बता दें कि सैफ अली खान और करीना कपूर स्टेडियम पहुंचे थे जहां उनके दोनों बेटे तैमूर और जेह फुटबॉल खेल रहे थे.
ये भी देखें - Singer Rashid Khan passes away:शास्त्रीय गायक राशिद खान का निधन, 56 साल की उम्र में ली आखिरी सांस