बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) इन दिनों अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए लंदन में हैं. वहीं पति सैफ अली खान अपनी फैमिली के साथ पूल पार्टी करते नजर आए. सैफ की बहन और एक्ट्रेस सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने मां शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) समेत परिवार संग इस पार्टी की तस्वीरें शेयर की है. इन तस्वीरों में पटौदी परिवार साथ में संडे ब्रंच का मजा ले रहा है.
तस्वीरों में सैफ अली खान अपनी बहनों सोहा अली खान-सबा पटौदी और मां शर्मिला टैगोर के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए दिख रहे हैं. इस संडे ब्रंच के दौरान तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और इनाया खेमू भी नजर आए. जहां इनाया को उनके पापा कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) अपने हाथ से खाना खिलाते दिखे. हालांकि करीना कपूर खान और उनके छोटे बेटे जेह इस फैमिली लंच का हिस्सा नहीं थे. वहीं सोहा अली खान और सबा ने एक साथ ये प्यारी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए करीना कपूर खान को मिस करने की बात कही. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
दरअसल, करीना लंदन में हंसल मेहता के डायरेक्शन में बन रही अपनी पहली प्रोडक्शन फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. उनके साथ उनके छोटे बेटे जहांगीर भी हैं. हाल ही में उन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह अपनी दोस्त मलाइका अरोड़ा के साथ लंदन की सड़कों पर टहलती नजर आ रही हैं. इससे पहले करीना ने फिल्म के सेट से फिल्म में अपने फर्स्ट लुक की तस्वीर शेयर की थी.
ये भी देखें : Rekha के बर्थडे पर देखें उनकी ये पांच बेहतरीन फ़िल्में, सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक थी 'उमराव जान'