बॉलीवुड इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) ने 8 दिसंबर को अपना 78 वां बर्थडे जैसलमेर में मनाया. सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) से लेकर सोहा अली खान (Soha Ali Khan) और सबा अली खान (Saba Ali Khan) तक सभी शर्मिला का जन्मदिन मनाने के लिए राजस्थान पहुंचे.
बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें सबा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर की हैं. जिनमें परिवार संग शर्मिला बर्थडे सेलिब्रेट करती नजर आ रही हैं. एक तस्वीर में वो केक काटती दिख रही हैं. वहीं एक और तस्वीर में सब ग्रुप में पोज देते दिख रहे हैं.
करीना कपूर ने शर्मिला के साथ एक तस्वीर शेयर की जिसमें दोनों ब्लैक कलर में ट्विनिंग करती और कंधों पर शॉल डाले हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर तस्वीर के साथ लिखा, 'आपको जन्मदिन मुबारक हो मेरी खूबसूरत सासू मां.'
वहीं सोहा नें मां को जन्मदिन की बधाई देते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की. इससे पहले सारा अली खान ने सारा ने अपनी इंस्टा स्टोरी में शर्मिला टैगोर के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा कि- 'जन्मदिन मुबारक हो बड़ी मां, आपका बहुत धन्यवाद हमारा एक सॉलिड पिलर बनने और सपोर्ट के लिए, मैं कोशिश कर रही हूं कि 10 में से 1 प्रतिशत में आपकी तरह बन जाऊं.'
ये भी देखें : Aamir Khan ने दफ्तर पर की कलश पूजा, Kiran Rao साथ में आरती करती आईं नजर