एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल माने जाते हैं. हाल में ही सैफ-करीना सऊदी अरब के जेद्दाह के लिए रवाना हुए. कपल को एयरपोर्ट पर स्पॉट भी किया गया था. करीना ने सैफ के मना करने के बाद भी फ्लाइट में उनकी तस्वीर ली, जिसे एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जो पहली तस्वीर शेयर की, उसमें करीना सेल्फी लेती नजर आ रही हैं, जिसपर लिखा है- दुबई से जेद्दाह के लिए फ्लाइट. वहीं दूसरी तस्वीर में एक्ट्रेस सैफ की तस्वीर लेने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन सैफ का चेहरा नहीं दिखा रही है. क्योंकि सैफ ने चेहरे को हाथ से ढक लिया है. तस्वीर को शेयर करते हुए करीना ने लिखा, 'एंड ऑफकोर्स…हस्बैंड, मुझे तस्वीरें लेने से मना कर रहें हैं, लेकिन मैं नहीं रुक सकती.' करीना और सैफ ने साल 2012 में शादी की थी. इनके दो बेटे तैमूर और जहांगीर हैं.
बात वर्कफ्रंट की करें तो करीना को आखिरी बार आमिर खान के साथ 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा गया था. इसके अलावा करीना सुजॉय घोष की फिल्म 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' में जयदीप अहलावत और विजय वर्मा के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा करीना हाल ही में हंसल मेहता के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म शूटिंग शेड्यूल पूरा किया है.
ये भी देखें: Ranveer Singh अपनी तुलना Shah Rukh Khan से करने पर बोलें- मैं उन्हें देखते हुए बड़ा हुआ...