Saif Ali Khan Slipped: सेलेब्स को देखते ही फैंस में सेल्फी लेने की होड़ लग जाती है, कई बार ये सेलेब्स के लिए मुश्किल बन जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ सैफ अली खान के साथ. जहां वो फैन की सेल्फी के चक्कर में गिरने से बाल-बाल बचे. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल ये वीडियो मुंबई एयरपोर्ट का है, जिसमें एक्टर एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं फैंस एक्टर के साथ सेल्फी लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. जब एक फैन, सैफ के साथ फोटो लेने की कोशिश करता है. इस दौरान सैफ अपना बैलेंस खो देते हैं और गिरते -गिरते बचते हुए नजर आते हैं. इसके बाद एक्टर फैन से पूछते हैं कि तुम ठीक हो. एक्टर का ये जेश्चर फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.
सोशल मीडिया पर फैंस एक्टर की खूब तारीफ कर रहे हैं. वहीं यूजर्स ने लाइन क्रॉस करने के लिए फैन की आलोचना की.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सैफ आखिरी बार फिल्म 'आदिपुरुष' में नजर आए थे. इन दिनों एक्टर अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की शूटिंग में बिजी हैं.
ये भी देखें : Sam Bahadur Trailer: फील्ड मार्शल बन Vicky Kaushal ने दिखाई देशभक्ति की झलक, अंदाज देख हो जाएंगे हैरान