Saif Ali Khan Latest News : एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था जिसके बाद फिल्म में सैफ के रोल को लेकर विवाद शुरू हो गया. इस बीच सैफ अली खान का ने कुछ ऐसा कहा जिसे सुन कर लोगों को हैरानी हो सकती है. सैफ ने अपने ड्रीम रोल की बारे में बात करते हुए महाभारत में काम करने की इच्छा बताई. एक इंटव्यू के दौरान सैफ ने कहा कि वो महाभारत में काम करना चाहते हैं अगर कोई इसे 'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' की तरह बनाए.
बॉलीवुड बबल्स को दिए इंटरव्यू में अपने ड्रीम रोल के बारे में बात करते हुए सैफ ने कहा- मैं इस तरह से नहीं सोचता हूं. मैं सिर्फ उस बारे में सोचता हूं जो मुझे ऑफर किया जाता है. मेरा कोई ड्रीम सबजेक्ट नहीं है. मुझे नहीं लगता इस बारे में सोचने का कोई प्वाइंट है लेकिन मैं महाभारत में काम करना चाहता हूं अगर उसे कोई 'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' की तरह बनाए. हम इस बारे में अजय देवगन से 'कच्चे धागे' के समय से बात कर रहे हैं. हमारी जनरेशन में ये ड्रीम सबजेक्ट है.
सैफ ने आगे कहा- 'हम बॉम्बे फिल्म इंडस्ट्री और साउथ को साथ ला सकते हैं अगर पॉसिबल हो तो. करण का किरदार मेरे लिए बहुत अपीलिंग है, और भी कई बेहतरीन किरदार हैं.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो सैफ हाल ही में रिलीज हुई फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) में ऋतिक रोशन संग नजर आए थे. उनकी फिल्म आदिपुरुष का टीजर हाल ही में अयोध्या में रिलीज किया गया. इस टीजर में प्रभास भगवान राम और सैफ अली खान रावण के किरदार में नजर आए हैं. सैफ के लुक की वजह से टीजर को ट्रोल किया जा रहा है. फिल्म (Adipurush release date) 12 जनवरी 2023 को रिलीज होगी.
ये भी देखें : Adipurush: प्रभास ने दिल्ली के रामलीला मैदान में किया रावण दहन, तस्वीर हुई वायरल