हाल ही में शर्मिला टैगोर ने (Sharmila Tagore) 'इंडियन आइडल 13' के मंच पर शिरकत की थी. जिसके बाद शर्मिला की बेटी सबा अली खान (Saba Ali Khan) ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शो का एक एपिसोड शेयर किया है. जिसमें सैफ अली खान, करीना कपूर और सोहा अली खान अपनी मां शर्मिला को प्यार भरा मैसेज देते नजर आ रहें हैं.
सैफ अली खान ने वीडियो मैसेज में कहा, 'आदाब अम्मा आज मैं सभी को बताना चाहता हूं कि आप हमसब के लिए कितनी बड़ी प्रेरणा हैं. आपने फिल्म इंडस्ट्री में 60 साल पूरे कर लिए हैं. आपके इतना काम करने के बावजूद कभी घर में आपकी कमी महसूस नहीं की. आपने हमेशा एक बेहतरीन वर्क-लाइफ बैलेंस बनाए रखा आप हमेशा हमारे लिए प्रेरणा रहे हैं, और उन महिलाओं, खासकर कामकाजी महिलाओं के लिए आपने हमेशा रूढ़ियों को तोड़ा है.
ये भी देखें : Diwali Bash 2022: दिवाली पार्टी में सितारों का जमावड़ा, Katrina Kaif से विक्की, करण , वरुण ने की शिरकत
सैफ ने आगे कहा आपसे से ही सिखा हैं कि बच्चे कैसे संभालते हैं. इसलिए आज करीना लंदन में शूट कर रही है और मैं यहां तैमूर को संभाल पा रहा हूं'. बता दें, शर्मिला टैगोर ने 14 साल की उम्र में सत्यजीत रे के प्रशंसित बंगाली ड्रामा 'द वर्ल्ड ऑफ अपू' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके आलावा शर्मिला ने 'आराधना', 'अमर प्रेम', 'चुपके चुपके' जैसी हिट फ़िल्में दी.