साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की 30वीं फिल्म 'एनटीआर 30' (NTR 30) की शूटिंग शुरु हो चुकी है. फिल्म जल्द ही फ्लॉर पर आ जाएगी. अब हालिया मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की एंट्री भी हो चुकी है, जहां वे अपने दमदार रोल में दिखाई देने वाले हैं. खबर सुनने के बाद फैंस भी फिल्म को लेकर और भी एक्साइटेड हो गए हैं.
दरअसल, रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जा रहा है कि सैफ जल्द ही फिल्म का हिस्सा बन सकते हैं. सुत्रो के हवाले से ये भी कहा जा रहा है कि सैफ को पहले ही फिल्म के लिए साइन कर लिया गया है. एक्टर फिल्म के तीसरे शूटिंग शेड्यूल में सेट पर शूटिंग के लिए आने वाले हैं. हालांकि अभी तक इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट नही हुआ है.
मार्च के अंत में मुहरत के बाद फिल्म की शूटिंग अब ऑफिशियली चल रही है. खबर ये भी है कि एनटीआर फिल्म में डबल रोल निभाते नजर आने वाले हैं.
ये भी देखिए: Salman Khan पर दिए अपने बयान को लेकर Palak Tiwari ने दी सफाई, बोला- मैं बस इतना कहना चाहती थी कि...