Saira Bano and Dilip Kumar love story: हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार और सायरा बानो की प्रेम कहानी से लेकर उनकी जिंदगी से जुड़े कई दिलचस्प किस्से काफी मशहूर हैं. दोनों की 55 साल की शादी और बॉन्डिंग लोगों के लिए मिसाल से कम नहीं है. क्या आप जानते हैं कि जब सायरा सिर्फ 12 साल की थीं तब से मिसेज दिलीप कुमार बनने के ख्वाब देखती थीं.
लेकिन जब दिलीप साहब ने उन्हें प्रपोज किया तो सायरा ने बड़ी तेजी से कहा था कि ऐसा कितनी लड़कियों को बोल चुके हैं आप? आखिर बचपन का सपना सच होने पर सायरा ने ये सवाल क्यों किया? तो चलिए आपको बताते हैं ये पूरा किस्सा.
दिलीप कुमार ने 1966 में सायरा बानो से शादी की थी. जिस समय दिलीप कुमार और सायरा बानो की शादी हुई थी उस समय सायरा बानो 22 और दिलीप साहब 44 साल के थे. लेकिन उम्र के इस फासले के बावजूद सायरा दिलीप से बेहद प्यार करती थीं. जबकि दिलीप साहब काफी कॉन्शियस थे.
सायरा के घर दिलीप का बहुत आना जाना था. लेकिन दिलीप साहब सायरा बानो के साथ काम नहीं करना चाहते थे क्यों की वो सोचते थे कि 'मैंने तो इस छोटी सी लड़की को बड़े होते देखा है तो मैं इसके साथ हीरो का काम कैसे करूंगा.'
लेकिन सायरा बानों को उनकी बर्थडे पार्टी में देख कर दिलीप साहब की राय ही बदल गई. अपनी किताब में दिलीप साहब ने बताया था कि 'पार्टी में सायरा को ब्रॉकेड की साड़ी में देख कर मुझे लगा ये ही वो लड़की है.'
इस पार्टी के बाद दोनों की मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ. एक दिन जब दोनों एक साथ बैठे थे तब उन्हें लगातार उनकी एक्स पार्टनर के फोन आ रहे थे क्योंकि उनका ताजा ही ब्रेकअप हुआ था और इससे सायरा परेशान हो रही थीं.
दिलीप कुमार ने अपनी किताब में लिखा- 'ऐसे में घर लौटते समय समंदर किनारे गाड़ी खड़ी करके मैंने सायरा को शादी के लिए प्रपोज कर दिया. मुझे लगा कि वो हां कहेंगी लेकिन सायरा दिन भर आए फोन कॉल से परेशान थीं और इस बात को सुनते ही गुस्से में सायरा ने तेजी से मेरी तरफ पलते हुए कहा कि 'आपने मुझसे पहले आपने कितनी लड़कियों से यह कहा है?' आम तौर पर, मैं ऐसी बात पर गुस्सा हो जाता था. लेकिन तब मुझे गुस्सा नहीं आया और मुस्कुराते हुए कहा कि- तुम बहुत प्यारी हो मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं.' इसके बाद सायरा बानो मुस्कुराती हैं और शादी के लिए हां कर देती हैं.
ये भी देखिए: Rohit Shetty ने Shah Rukh Khan की 'Jawan prevue' की जमकर तारीफ की, बोले- हर फ्रेम में ब्लॉकबस्टर लिखा है