एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) अपनी बेटी की शादी के दो दिन पहले यानी 1 जनवरी को बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर सितारों में से एक दिवंगत दिलीप कुमार (Saira Banu) के घर पहुंचे.एक्टर के साथ उनकी मां जीनत (Zeenat) और एक्स वाइफ किरण राव (Kiran Rao) भी साथ पहुंचीं.
इस खास पल की कुछ तस्वीरे एक्ट्रेस ने शेयर कर लंबा पोस्ट लिखा है, जिसमें सायरा ने आमिर की तारीफ करते हुए बताया की कई मुश्किल पलों में आमिर ने उनका साथ दिया और सम्मान किया है. सायरा ने यह भी बताया कि दिलीप साहब को उनकी एक्टिंग काफी पसंद आती थी.सायरा ने नोट मे दिलीप कुमार और आमिर के रिश्ते के बारे में भी खुलासा किया है.
सायरा नोट में आमिर और उनके दिवंगत पति दिलीप कुमार के बीच रिश्ते के बारे में खुलासा करते हुए कहा, ' 'एक साथ नए साल की शुरुआत की. कैलेंडर के साथ ही जिंदगी बदलती रहती है, जैसे-जैसे साल बदलते हैं और समय आगे बढ़ता है, एक नए सफर की शुरुआत होती है. इस निरंतर परिवर्तन के बीच, एक निरंतरता बनी हुई है. इसी तरह दिलीप साहब और मेरे लिए आमिर की अपरिवर्तनीय उपस्थिति रही है.'
सायरा ने आगे लिखा, 'आमिर अभी भी दिलीप साहब और भारतीय सिनेमा में उनके जरिए लाई गई हर चीज के लिए गहरी प्रशंसा रखते हैं. साहब ने हमेशा आमिर के अभिनय की सराहना की है. आमिर अपने किरदारों को पर्दे पर बखूबी निभाते हैं. मैं उनकी इस कला से बहुत प्रभावित हुई हूंं. आमिर ने साहब और मुझे अपने परिवार के सदस्य की तरह ही सम्मान और प्यार दिया है. वह कठिन समय में भी परिवार के सदस्य की तरह मेरे साथ रहे हैं.'
ये भी देखें: Shah Rukh Khan और Deepika Padukone एक नए प्रोजेक्ट में दिखेंगे साथ, ये नहीं है कोई फिल्म