12 उम्र में दिलीप कुमार (Dilip Kumar) दिल दे बैठी सायरा बानो (Saira Banu) को यह बिल्कुल पसंद नहीं था कि कोई फीमेल एक्ट्रेस उनके साहब के बगल में खड़ी रहें या पोज़ दें. हाल में ही एक बार फिर सायरा बनो ने अपने इंस्टा हैंडल के जरिए बीते दिनों को याद किया है. उन्होंने बताया कि एक बार उन्हें वैजयंतीमाला (Vyjayanthimala) से इतनी जलन हुई कि उन्होंने दिलीप साहब के साथ छपे मैगज़ीन पेज का कवर पेज तक को फाड़ दिया था.
उन्होंने साहब और वैजयंतीमाला की 'मधुमिता' फिल्म से कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे मैगजीन का शौक था. मेरे लंदन वाले घर में मेरी मां मुझे 'फिल्मफेयर मैगजीन' पोस्ट करती रहती थीं. ऐसी ही एक मैगजीन में उस समय बोल्ड मानी जाने वाली 'मधुमती' की ये फोटो थी. जिसमें दिलीप कुमार रोमांटिक अंदाज में वैजयंतीमाला के माथे पर अपना चेहरा टिकाए हुए थे.'
उन्होंने आगे लिखा, 'यह एक खूबसूरत तस्वीर थी और लेकिन उस टीन ऐज में मुझे साहब के चेहरे के करीब किसी और को देखकर इतनी जलन हुईं की मैंने कैंची ली और उस हिस्से को काट दिया.' सायरा के दिल में वह जलन इतनी घर कर गई थी की उन्होंने काफी समय तक वैजयंतीमाला की कोई फिल्म नहीं देखी.
हालांकि, अब दोनों बहुत अच्छी दोस्त हैं और सायरा अब उन्हें अपनी बड़ी बहन की तरह मानती हैं. बता दें, 1951 में हिंदी फिल्मों में डेब्यू करने वाली वैजयंतीमाला ने पहली बार बिमल रॉय की 'देवदास' में दिलीप कुमार के साथ काम किया था. जिसमें उन्होंने चंद्रमुखी की भूमिका निभाई थी.
ये भी देखें : The Vaccine War Trailer Release: फिल्म के ट्रेलर ने दिलाई कोविड के मुश्किल दौर की याद, देशप्रेम की भावना