Saira Banu makes Instagram debut: 7 जुलाई को दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की दूसरी पुण्यतिथि पर उनकी पत्नी और दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो ने इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया. इसके साथ उन्होंने अपना पहला पोस्ट भी शेयर किया है. जैसे जैसे फैन्स को इसकी खबर होती जा रही है, वैसे-वैसे ही उनके फॉलोअर्स तेजी से बढ़तेजा रहे हैं.
सायरा बानो ने इंस्टाग्राम डेब्यू के लिए दिलीप कुमार (Dilip Kumar) संग बेहद खास तस्वीर चुनी है. इस ब्लैक एंडएं व्हाइट तस्वीर में दिलीप और सायरा साथ में बैठे हैं और मुस्कुराते दिख रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने उर्दू का एक शेर लिखते हुए सभी फैंस को शुक्रिया कहा.
अपनी पोस्ट में उनहोंने लिखा, 'सुकून-ए-दिल के लिए कुछ तो एहतेमाम करूं, जरा नज़र जो मिले फिर उन्हें सलाम करूं, मुझे तो होश नहीं आप मशवरा दीजिए कहां से छेड़ूं फसाना कहां तमाम करूं.'
उन्होंने आगे लिखा-' मैं ये नोट 7 जुलाई को खास तौर से दुनिया भर के शुभचिंतकों और सबसे प्यारे दोस्तों के प्रति अपना आभार व्यक्त करने के लिए लिख रही हूं, जिन्होंने आज तक मुझे और दिलीप साहब को बेशुमार प्यार से आबाद रखा है. मेरे कोहिनूर दिलीप कुमार साहब के लिए उनका प्यार और सम्मान.'
दिलीप साहब को याद करते हुए सायरा ने कहा 'आज भी मुझे लगता है कि वह मेरे साथ हैं, और चाहे कुछ भी हो, हम अभी भी जीवन की राह पर एक साथ चल रहे हैं - हाथ में हाथ डाले.
2021 में 7 जुलाई को ही दिलीप कुमार ने अपनी आखिरी सांस ली थी और दुनिया को अलविदा कहा था.
ये भी देखें : Madhoo ने क्यों कहा कि 'मुझे Ajay Devgn की मां का किरदार निभाने में कोई दिलचस्पी नहीं है'?