Saira Banu shares Dilip Kumar and Sunil Dutt’s pic: एक्ट्रेस सायरा बानो जुलाई में इंस्टाग्राम से जुड़ीं और तब से दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार के साथ अपने जिंदगी से जुड़े किस्से शेयर कर रही हैं. उन्होंने हाल ही में दिलीप कुमार और सुनील दत्त के बीच बॉन्ड को दिखाते हुए दिल को छू लेने वाला नोट लिखा.
फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'मुझे खुशी है क्योंकि मैं उन कहानियों और पलों को शेयर करती हूं जो साहिब ने शेयर किए और उन लोगों के साथ बिताए जिन्हें वह दोस्त कहते थे. साहब एक प्यारे और देखभाल करने वाले व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे, लेकिन सिर्फ कुछ ही लोग जानते थे कि वह एक बहुत अच्छे दोस्त भी थे... उनमें से एक सुनील दत्त थे.'
उन्होंने बताया कि एक्टर न सिर्फ पड़ोसी थे बल्कि सबसे प्यारे दोस्त भी थे. उन्होंने कहा कि 'एक्टर खुद को सबसे अलग-थलग नहीं किया' बल्कि हमेशा फिल्म बिरादरी की मदद के लिए आए, चाहे वो बड़े पैमाने पर इंडस्ट्री का मामला हो या कोई संकट हो.
एक घटना को याद करते हुए, सायरा बानो ने कहा कि भले ही दत्त महाराष्ट्र के शिरपुर में एक समारोह से लौटते वक्च एक दुर्भाग्यपूर्ण विमान दुर्घटना का शिकार हो गए, लेकिन वो छड़ी उठा कर ईद की शुभकामना देने के लिए दिलीप कुमार के घर जाने से खुद को नहीं रोका.
उन्होंने लिखा, 'यह दत्त साहब की महानता और सौहार्द था.' सायरा बानो की पोस्ट पर फैन्स ने तुरंत प्रतिक्रिया दी. एक ने लिखा, 'यह लंबे समय में सबसे अधिक दिल को छू लेने वाली पोस्ट में से एक है.' एक अन्य ने टिप्पणी की, 'वे दोनों एक फ्रेम में हैं... साहब और साहब.'
ये भी देखें : 'Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani' 200 करोड़ के क्लब में हुई शामिल, Karan Johar ने नोट शेयर कर जताया आभार